Hindi, asked by saanchibansal17, 23 hours ago

अपने प्रिय मित्र को पत्र लिखकर बताएँ कि इस बार आपने दीवाली किस प्रकार मनाई 2021

Answers

Answered by rajvaiyata2506
1

Answer:

१२५, विकासनगर,

लखनऊ- ७५

दिनांक: २७/०९/२०२०

प्रिय मित्र,

कैसे हो ? आशा करता हूँ कि तुम सकुशल होगे। कल ही तुम्हारा पत्र प्राप्त हुआ। तुम अभी अपनी पढाई पर विशेष ध्यान दे रहे हो, यह बहुत प्रसन्नता की बात है। दिवाली का त्यौहार जल्द ही आने वाला है। इस समय मेरे विद्यालय में भी छुट्टियाँ रहेंगी। हो सकता है कि मेरी बुआ सपरिवार मेरे घर आये, तो मैं दिवाली के दिन तुम्हारे घर न आ पाऊं। इसीलिए मैं अपनी शुभकामनाएं पत्र के माध्यम से प्रेषित कर रहा हूँ।

please make me brainlist

Similar questions