अपना प्रिय त्योहार पर निबंध लिखे (200-300words)
Useless answer will be reported.
Answers
दीपावली का त्यौहार हिन्दू धर्म के लोगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है| दीपावली का त्यौहार कई सारे संस्कार परम्परा और संस्कृति मान्यता से जुड़ा हुआ है.
दीपावली का त्यौहार भारत में ही नहीं बल्कि बाहर के देशों में भी दीपावली का त्यौहार खूब मनाया जाता है.
दीपावली से जुड़ी बहुत सी कहानियां है जिसमे भगवान श्री राम जी का राक्षस के देवता रावण का वध कर बुराई पर सच्चाई की जीत कराना है| उस दिन अमावस्या की रात थी जिस वजह से लोगों ने दीपक जलाए थे और अंधेरे को दूर किया था.
धन की देवी लक्ष्मी जी और बुद्धि के देवता गणेश जी की पूजा
आज के समय में भारतीय लोग अपनी इच्छानुसार लक्ष्मी माता की पूजा करते हैं। देवी लक्ष्मी के आगमन के लिए मिट्टी के दीपक जलाए जाते हैं। दीपक चाहे घी हो या तेल के श्रद्धा पूरी होनी चाहिए। दीपक जला कर सभी अँधेरों को दूर किया जाता है
दीपावली के दिन घरों में छोटे बच्चों से लेकर बड़े लोग भी अपनी खेल कूद में लग जाते हैं उन्हें पटाखे फोड़ना मिठाइयां खाना पसंद होता है, स्वादिष्ट व्यंजनों की कतार लग जाती है इस दिन, मोमबत्ती और दीये की खुशबू चारों तरफ फैली रहती है.
हिन्दू धर्म में ये त्यौहार अपने रिश्तेदारों खास मित्रों के साथ मनाते है.
दीपावली के दिन एक दूसरे को मिठाई देते हैं और दीपावली की बधाइयाँ देते हैं। सभी लोग द्वारा अपनी इच्छानुसार नए कपड़े खरीदे जाते हैं। दीपावली का त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत का त्यौहार है.
निष्कर्ष
सुबह के सारे काम निपटा लेने के बाद लोग शाम को दीपक जलाते है। धन की देवी लक्ष्मी और बुद्धि के देवता गणेश की पूजा की जाती है.
ऐसा माना जाता है कि देवी लक्ष्मी के घर में पधारने के लिये घरों की साफ-सफाई, दीयों से रोशनी और सजावट बहुत जरूरी है। इसे पूरे भारतवर्ष में एकता के प्रतीक के रुप देखा जाता है.
भारत में यहाँ समय-समय पर विभिन्न जातियों समुदायों द्वारा अपने-अपने त्यौहार मनाये जाते हैं सभी त्यौहारों में दीपावली सर्वाधिक प्रिय है.