Hindi, asked by nl829130, 10 months ago

अपने प्रधानाचार्य जी को आवेदन पत्र लिखकर अपना मासिक शुल्क कम कराने की प्रार्थना कीजिए(औपचारिक पत्र). Please give me this answer in Sanskrit​

Answers

Answered by kanwarsachin9
9

प्रधानाचार्य जी को आवेदन पत्र

दिनांक : 09.06.2020          

सेवा में

प्रधानाचार्य जी

डी ए वी पब्लिक स्कूल

शिमला

विषय : मासिक शुल्क कम करने के बावत निवेदन।

प्रधानाचार्य जी ,

पूरे सम्मान के साथ, मैं अपना यह निवेदन आपके समक्ष रख रहा हूँ। महोदय, मैं आपके विद्यालय में नौवीं कक्षा का छात्र हूँ । मैं पिछले कई सालों से हर कक्षा में प्रथम आता रहा हूँ और इसके अलावा अन्य गतिविधियों में भी मैं हमेशा भाग लेता रहा हूँ और अपने विद्यालय के लिए कई पुरस्कार भी जीत चुका हूँ। महोदय, मैं इस पत्र के माध्यम से आपके संज्ञान में लाना चाहता हूँ कि मेरे घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। मेरे पिता जी  एक निर्माण कंपनी में मिस्त्री का काम करते हैं और उनकी आय भी बहुत कम है। मेरी दो बहनें भी है जो मुझसे छोटी हैं और घर पर माता जी  हैं जो काफी समय से बीमार चल रही हैं। उनका इलाज सरकारी अस्पताल में हो रहा है और उनकी बीमारी पर भी बहुत खर्च हो रहा है। इस मास स्कूल की फीस भी अभी देनी बाकी है लेकिन घर के खर्चों के कारण, मेरे पिताजी इतनी फीस देने की हालत में बिल्कुल नहीं हैं। मैं पढ़ना चाहता हूँ पर पारिवारिक परिस्थिति को देखते हुए मुझे लगता है मुझे पढ़ाई छोड़नी न पड़ जाए। मैं विद्यालय के बाद खुद भी एक दुकान पर काम करता हूँ और उससे कुछ आय हो जाती है।

महोदय, मेरी पढ़ाई के प्रति लगन और मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए, आपसे अनुरोध है कि कृपया मेरा मासिक शुल्क कम करने की कृपा करें। आपकी अति कृपा होगी।

धन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

राकेश

कक्षा -9वीं बी

रोल न. 07

Similar questions