Hindi, asked by siddhanath856sj, 3 months ago

अपने प्रधानाचार्य को आथिक सहायता पापत करने हेतु आवेदन पत्र लिखिए ​

Answers

Answered by rajeshwariraje123
0

Answer:

घर की आर्थिक दशा कमज़ोर हो गई है। मेरे पिताजी मेरी पढ़ाई का खर्च वहन करने में समर्थ नही हैं। अत: आपसे निवेदन है कि मुझे इस वर्ष 500रू मासिक की छात्रवृत्ति प्रदान करें ताकि मेरी पढ़ाई बाध चलती रहे। इस सहयोग और कृपा के लिए मैं आपका कृतज्ञ रहूॅंगा।


siddhanath856sj: bada
siddhanath856sj: chaya
siddhanath856sj: chota nahi
rajeshwariraje123: ok
Answered by simran0901
2

Answer:

सेवा में

प्रधानाचार्य महोदय

स्वामी विवेकानंद अकादमी

भिण्ड रोड़ ग्वालियर

ग्वालियर – 474005

श्रीमान जी,

सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय की कक्षा दसवीं का छात्र हूँ। मैं एक निर्धन परिवार से संबंध रखता हूँ। मेरे पिता जी सरकारी कार्यालय में माली का कार्य करते हैं। मेरे अतिरिक्त मेरे दो भाई तथा एक बहन भी हैं। मैं परिश्रमी तथा आज्ञाकारी छात्र हूँ। मैंने अपनी सभी कक्षाएँ अच्छे अंक लेकर उत्तीर्ण की हैं। मेरी विद्यालय की वर्दी फट गई है, पहनने के योग्य नहीं रही है। सर्दी निकट आ रही है, मेरे पास स्वेटर भी नहीं है। अतः आपसे प्रार्थना है कि मुझे दो कमीजें है तथा एक स्वेटर खरीदने के लिए विद्यालय से आर्थिक सहायता प्रदान करने की कृपा करें।

मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।

आपका आज्ञाकारी शिष्य

आदित्य चंद कटोच

दिनक - 26/01/2021

Similar questions