Hindi, asked by adityaraj1974, 9 months ago

अपने प्रधानाचार्य को अनुचित व्यवहार ही तू शमा याचना मांगते पत्र लिखे​

Answers

Answered by ujjwalkumar8c28
1

Answer:

Hiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiii

Answered by shashiprabha1681
4

Answer:

सेवा में

श्रीमान् प्रधानाध्यापक

ABC उच्च विधालय,

मोतिहारी।

विषय: दुर्व्यवहार/लड़ाई के लिये क्षमा हेतु प्रार्थना पत्र।

महोदय / महोदया,

सविनय निवेदन है की मैं (नाम) आपके विद्यालय का वर्ग 7 का छात्र/छात्रा हूं। मैं कल कक्षा में अपने दुर्व्यवहार के लिए आपसे क्षमा माँगने के लिए यह पत्र लिख रहा/रही हूँ।

मैं यह स्वीकार करता/करती हूँ कि मैंने कक्षा/विद्यालय परिसर में अपने सहपाठी/शिक्षक से गलत व्यवहार किया है। मेरे द्वारा किए गए इस अनुचित व्यवहार के बारे में आपको पहले ही शिक्षक द्वारा सूचित किया गया होगा। मुझे इस दुर्व्यवहार के लिए खेद है। मैं आपसे और संबंधित सहपाठी/शिक्षक से क्षमा याचना करता/करती हूँ और मैं वचन देता/देती हूँ कि भविष्य में मैं इस तरह के किसी भी प्रकार के कृत्य को कभी नहीं दोहराऊंगा/दोहराऊंगी। साथ ही अनुशासन के प्रति अति सवेंदनशील रहूँगा/रहुँगी।

मैं आशा करता/करती हूँ की आप मेरी इस भूल को क्षमा करेंगे/करेंगी और मुझे खुद को सुधारने का एक अवसर देंगे/देंगी।

आभारसहित।

आपका आज्ञाकारी छात्र/छात्रा,

नाम:

वर्ग/कक्षा:

अनुक्रमांक:

ABC उच्च विधालय,

मोतिहारी।

दिनांक:

Similar questions