Hindi, asked by nikhilgurung095, 2 months ago

अपने प्रधानाचार्य को फीस माफी हेतु प्रार्थना पत्र लिखो​

Answers

Answered by janvinegi2708
31

सेवा में,

प्रधानाचार्या जी

राजकिय उच्चत्मानय्मिक कन्या विधायालय

वसुंधरा न्कले

दिल्ली 110096

दिनांक : _________

विषय : स्कूल की फीस माफी के लिए पत्र।

विषय : स्कूल की फीस माफी के लिए पत्र। आदरणीय महोदया,

महोदया, सविनय निवेदन यह है की मैं आपके स्कूल के कक्षा 8 का छात्रा हूँ और मैं स्कूल फीस का भुगतान करने में असमर्थ हूँ क्योंकि मेरे पिता आर्थिक रूप से बहूत कमजोर हैं। मेरे पिताजी एक छोटी दूकान चलाते हैं जिससे उनकी आय बहूत कम होती है। उनकी मासिक आय मात्र 6000 रुपये है। जिसमे पुरे परिवार का पालन-पोषण मुश्किल से हो पाता है। इसलिए मेरे पिताजी स्कूल का फीस का भुगतान करने में असमर्थ है।

क्योंकि मेरे पिता आर्थिक रूप से बहूत कमजोर हैं। मेरे पिताजी एक छोटी दूकान चलाते हैं जिससे उनकी आय बहूत कम होती है। उनकी मासिक आय मात्र 6000 रुपये है। जिसमे पुरे परिवार का पालन-पोषण मुश्किल से हो पाता है। इसलिए मेरे पिताजी स्कूल का फीस का भुगतान करने में असमर्थ है।मैं अपनी कक्षा का परिश्रमी छात्रा हूँ और मैं हर साल अपनी कक्षा में प्रथम आती हूँ। मुझमें शिक्षा के लिए जुनून है और मैं आगे पढ़ना चाहती हूँ।

हूँ। अतः आपसे अनुरोध है की आप मेरे विद्यालय की फीस माफ करने की कृपा करें जिससे कि मैं आगे की अध्ययन जारी रख सकूं। मुझे उम्मीद है कि आप मेरे अनुरोध पर विचार करेंगे। आपकी इस कृपा के लिए मै सदा आपकी आभारी रहूँगी

धन्यवाद

आपकी आज्ञाकारी छात्रा

नाम :

कक्षा :

Similar questions