Hindi, asked by anandkumar84, 5 months ago

अपने प्रधानाचार्य के पास एक आवेदन - पत्र लिखें जिसमें दो दिनों की अनुपस्थिति दण्ड माफ करने का अनुरोध हो ।

Answers

Answered by negikrish80
5

Answer:

प्रधानाचार्य महोदय सविनय निवेदन है कि मैं 2 दिन से बीमार था इसलिए मेरी अनुपस्थिति के दंड का माफ करने के लिए आपसे अनुरोध है कि आप मेरे दंड को माफ करने की कृपा करें मैं आपका सदा आभारी रहूंगा

Answered by shilpa85475
0

सेवा,

सेवा,श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय,

सेवा,श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय,जीवन ज्योति अकादमी

सेवा,श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय,जीवन ज्योति अकादमीसैनिक नगर राय बरेली रोड

लखनऊ,

दिनांक: (26/7/2022)

विषय: अनुपस्थिति दंड को माफ करने हेतु ।

आदरणीय मैडम,

आदर सहित, मैं वरूण कक्षा -7 में पढ़ रहा हूँ। मैं आपको यह सूचित करने के लिए यह आवेदन यहाँ लिख रहा हूँ कि कल 24 जुलाई 2022 को मूसलाधार बारिश के कारण मैं अपनी कक्षा में अनुपस्थित था। मैं स्कूल से दूर एक छोटे से गाँव में रहता हूँ जहाँ सड़क की हालत बहुत खराब है। बरसात के दिनों में यहां काफी जलजमाव हो जाता है, सड़क पर गड्ढे होने के कारण कई बार यह दुर्घटना का कारण बन जाता है। जिसके कारण मैं स्कूल नहीं जा सका।

अतः आपसे अनुरोध है कि अनुपस्थित रहने पर लगाई गई शास्ति को माफ करने की कृपा करें। जिसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा।

आपका आज्ञाकारी छात्र

नाम -वरूण

रोल नंबर: 26

कक्षा: 7

अनुभाग-बी

Similar questions