Hindi, asked by sarthakkamthe8, 6 months ago

अपने प्रधानाचार्य को पुस्तकालय में हिंदी कहानियों और कविताओं की अधिक पुस्तकें मंगवाने के लिए पत्र लिखो​

Answers

Answered by sdev02132
27

Answer:

सेवा में

आदरणीय प्रधानाचार्य

ट .द.ग विद्यालय

विषय - पुस्तकालय में हिंदी पत्रिका मंगवाने हेतु ।

महोदय ,

मै अभिषेक आर्य कक्षा दशम का विद्यार्थी हूं

मुझे पुस्तकालय में किताब पढ़ना काफी अच्छा लगता है ।पर दुख की बात यह है कि हमारे विद्यालय में सिर्फ अंग्रेजी की ही मासिक पत्रिकाएं आती है ।आपसे निवेदन ह की आप लाइब्रेरियन महोदय से कहकर अगले माह से हिंदी की मासिक पत्रिकाएं मंगवाने की कृपा करे ।

आपके इस कार्य के लिए हम आपके सदा आभारी रहेंगे ।

आपके अग्यकरी

छात्र

अभिषेक आर्य

कक्षा दशम

Explanation:

PLEASE MARK ME AS BRAIN LIEST ✌✌

Answered by Ritu1808
4

Answer:

सेवा में,

श्रीमती प्रधानाचार्या जी,

__________ (स्कूल का नाम),

__________(शहर का नाम)

तिथि : __________

महोदया,

सविनय निवेदन है कि मैं कक्षा आँठवी की छात्रा हूँ।मुझे किताबें पढना बहुत अच्छा लगता है। पर हमारे विद्यालय मे सिर्फ इंग्लिश की किताबें है। अतः आपसे निवेदन है कि आप लाईब्रेरियन महोदया से कहकर हिन्दी की कहानियों कि किताबे मँगवा ले। आपकी अति कृपा होगी।

हम सभी विद्यार्थी आपके आभारी रहेंगे।

धन्यवाद।

आपका आज्ञाकारीणी छात्रा,

__________नाम

__________कक्षा

__________ दिनांक

Please mark me as Brainliest....

Similar questions