Hindi, asked by bond2066, 1 year ago

अपने प्रधानाचार्य से विद्‌यालय में की गई उद्‌दंडता पर क्षमा माँगने के लिए प्रार्थना-पत्र लिखिए । Letter to Principal in Hindi

Answers

Answered by coolthakursaini36
58

अपने प्रधानाचार्य को विद्यालय में की गई उद्दंड ता पर क्षमा मांगने के लिए प्रार्थना पत्र लिखिए I

सेवा में

प्रधानाचार्य महोदय,

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला,

क ख ग।

विषय:-विद्यालय में की गई उदंडता पर क्षमा मांगने के लिए प्रार्थना पत्र।

मान्यवर,

सविनय निवेदन यह है कि पिछले कल हमारी हिंदी भाषा के अध्यापक छुट्टी पर थे। और उनके विषय के समय हम सभी कक्षा में शोर कर रहे थे। और गाना गा रहे थे, आपने हमें कक्षा से बाहर निकाल दिया तथा यह कहा कि आपके घरवालों को इस विषय में सूचित किया जाएगा।

मान्यवर जी, आपसे विनम्र निवेदन  है कि आप इस विषय में मेरे घर वालों को सूचित ना करें।

कल की गई उदंडता के लिए आपसे क्षमा मांगता हूं तथा आपको यह विश्वास दिलाता हूं कि भविष्य में इस तरह की कोई उडंद्ता नहीं होगी।

धन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

नाम.............

कक्षा.........

रोल नंबर........

दिनांक.....…



Answered by chirag6395
16

Answer:

mark me as brainliest..... ..

Attachments:
Similar questions