Hindi, asked by singhdeep49302, 4 days ago

अपने प्रधानाचाया को छात्रवृवि के लिए आवेदन पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by mkumari63551
1

सेवा में,

प्रधानाचार्य महोदय

जी. डी. डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल देवघर।

विषय -छात्रवृत्ति हेतु आवेदन पत्र ।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम____________ कक्षा ______

का छात्र हूं।

मैं अपने कक्षा में प्रथम आता हूं मैं विद्यालय में होने वाले खेलों में हिस्सा लेता हूं। सबका सहयोग करता हूं। पिछले महीने मेरे पिताजी एक दुर्घटना आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। मैं आगे पढ़ना चाहता हूं। इसके लिए मुझे छात्रवृत्ति की आवश्यक है। अतः आपसे करबद्ध निवेदन है कि मुझे छात्रवृत्ति प्रदान करने की कृपा करें मैं सदा आपका आभारी रहूंगा।

Similar questions