Hindi, asked by mahapatralipika40, 1 month ago

अपने प्रधानाध्यापक को पत्र लिखिए जिसमें कोरोना काल में अपनी पढ़ाई के लिए किए गए प्रयासों या उपायों की चर्चा की गई हो?

Answers

Answered by shishir303
0

कोरोना काल में अपनी पढ़ाई के लिए किए गए प्रयासों या उपायों की चर्चा का प्रधानाचार्य को पत्र...

                                                                                  दिनाँक: 21 फरवरी 2021

सेवा में,  

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,  

राजकीय विद्यालय,  

राजनगर, गाजियाबाद

           

        विषय : कोरोना काल में पढ़ाई के लिये उपायों पर चर्चा

आदरणीय सर,  

        मैं प्रतीक भट्ट कक्षा 10-ब का छात्र हूँ। कोरोना महामारी के कारण हमारे विद्यालय बंद हैं और हमें ऑनलाइन क्लास के द्वारा पढ़ाई करनी पड़ रही है। ऑनलाइन अध्यापन द्वारा पढ़ाई में मुझे कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए मैं इन समस्याओं से आपको अवगत कराना चाहता हूँ। ऑनलाइन क्लास में हमें अध्यापकगण जो समझाते हैं, तो यदि हमें कोई डाउट होता है, तो हम अपना सवाल नहीं पूछ पाते, क्योंकि समय काफी सीमित होता है। नेटवर्क की समस्या के कारण अक्सर हमारी ऑनलाइन क्लास मिस हो जाती है। अतः आपसे अनुरोध है कि ऑनलाइन क्लास का समय बढ़ाने की कृपा करें और दिन में दो बार ऑनलाइन क्लास हों ऐसी व्यवस्था करें ताकि यदि किसी कारणवश हमारी ऑनलाइन क्लास छूट जाये तो हम दूसरी क्लास में भाग ले सकें।  

आशा है कि आप मेरे अनुरोध पर विचार करेंगे।

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

प्रतीक भट्ट

कक्षा - 10-ब,

अनुक्रमांक - 42

राजकीय विद्यालय,  

राजनगर, गाजियाबाद  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

आनलाइन क्लास के बारे में बताते हुये मित्र को पत्र।

https://brainly.in/question/19200479

अपने सबसे अच्छे दोस्त को एक पत्र लिखे जिससे अभी नहीं मिल पा रहे हैं पत्र में बताऐ आप रोज क्या करते है और जब कुछ दिन बाद उसने मिलेगे तो क्या करेगे  

https://brainly.in/question/16458048  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions