Hindi, asked by hariomyadav5516, 1 year ago

अपने पुस्तकालय की विशेषता बताते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए |

Answers

Answered by Anonymous
9

Answer:

अपने पुस्तकालय की

विशेषता बताते हुए अपने मित्र को पत्र

प्रिय अनुराग

मैं कुशलता से हूं आशा करता हूं तुम भी ठीक-ठाक और स्वस्थ होंगे । दरअसल मैं इस पत्र के माध्यम से यह बताना चाहता हूं कि मेरे मोहल्ले में जो पुस्तकालय हैं । उसमें बहुत सारी पुस्तकें हैं । जोकि हर महीने अपडेट की जाती है । बाजार में जितने भी नए किताब आते हैं । वह सभी मेरे पुस्तकालय में उपलब्ध होते हैं । इसलिए मुझे यहां से किताब लेने में कोई परेशानी नहीं होती । क्योंकि यहां सभी प्रकार के किताबें मिल जाती हैं । चाहे वह कोई मैगजीन हो या फिर किसी लेखक द्वारा लिखी जीवनी की आत्मकथा या फिर कोई उपन्यास । सभी प्रकार के किताबे यहां उपलब्ध है । लेकिन यहां के नियमों का पालन करना पड़ता है । 7 दिनों के अंदर उस किताब को वापस करना भी होता है ‌। इसलिए अगर तुम्हें कोई भी किताबें चाहिए तो तुम मेरे पुस्तकालय से ले सकते हो । लेकिन तुम्हें यहां के नियमों का पालन करना पड़ेगा ।

तुम्हारा प्रिय मित्र

निशांत पाणिनि

#AnswerWithQuality

#BAL

Answered by αηυяαg
57

Explanation:

Answer:

अपने पुस्तकालय की

विशेषता बताते हुए अपने मित्र को पत्र

प्रिय अनुराग

मैं कुशलता से हूं आशा करता हूं तुम भी ठीक-ठाक और स्वस्थ होंगे । दरअसल मैं इस पत्र के माध्यम से यह बताना चाहता हूं कि मेरे मोहल्ले में जो पुस्तकालय हैं । उसमें बहुत सारी पुस्तकें हैं । जोकि हर महीने अपडेट की जाती है । बाजार में जितने भी नए किताब आते हैं । वह सभी मेरे पुस्तकालय में उपलब्ध होते हैं । इसलिए मुझे यहां से किताब लेने में कोई परेशानी नहीं होती । क्योंकि यहां सभी प्रकार के किताबें मिल जाती हैं । चाहे वह कोई मैगजीन हो या फिर किसी लेखक द्वारा लिखी जीवनी की आत्मकथा या फिर कोई उपन्यास । सभी प्रकार के किताबे यहां उपलब्ध है । लेकिन यहां के नियमों का पालन करना पड़ता है । 7 दिनों के अंदर उस किताब को वापस करना भी होता है ‌। इसलिए अगर तुम्हें कोई भी किताबें चाहिए तो तुम मेरे पुस्तकालय से ले सकते हो । लेकिन तुम्हें यहां के नियमों का पालन करना पड़ेगा ।

तुम्हारा प्रिय मित्र

Jatin verma

Similar questions