अपने पिताजी की आज्ञा के बिना कुछ मित्रों के साथ विद्यालय से अनुपस्थित होकर आईपीएल मैच देखा जिसकी सूचना आपके पिताजी को अन्य व्यक्ति से मिली है। अब आप अपने पिताजी से माफी मांगते हुए एक क्षमा याचना पत्र लिखिए।
Answers
अपने पिताजी की आज्ञा के बिना कुछ मित्रों के साथ विद्यालय से अनुपस्थित होकर आईपीएल मैच देखा जिसकी सूचना आपके पिताजी को अन्य व्यक्ति से मिली है। अब आप अपने पिताजी से माफी मांगते हुए एक क्षमा याचना पत्र लिखिए।
न्यू शिमला सेक्टर2 ,
शिमला 171001 ,
दिनांक-05-05-2019 ,
आदरणीय पिताश्री,
नमस्ते पिता जी आशा करता हूँ, आप ठीक होंगे| मैं भी यहाँ ठीक हूँ. मुझे पता है कि आप मुझसे नाराज़ है| मैंने काम ही नराजगी और शर्मिंदगी वाला किया है| मैं आपको इस पत्र के जरिए मैं आपसे माफ़ी मांगना चाहता हूँ , मैं आपकी आज्ञा के बिना कुछ मित्रों के साथ विद्यालय से अनुपस्थित होकर आईपीएल मैच देखने चला गया | इस विषय की सूचना आपको किसी और अन्य व्यक्ति से मिली और यह मेरे बहुत ही शर्मिंदगी वाली बात है|
पिता जी मुझे अहसास हो गया है मैंने बहुत बड़ी गलती है| मैं आगे से कभी ऐसी गलती भविष्य में कभी नहीं करूंगा| आप मुझे एक बार माफ़ कर दें| मैं अपने किए हुए पर बहुत शर्मिंदा हूँ|
आपका बेटा,
विजय कुमार|
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/5379899
अपने पिता जी को पत्र लिखकर स्पष्ट करें कि आप ग्रीष्मोअवकाश में क्या करना चाहते हैं
Answer:
anaconda is very big animal in the sai ram towers this is khas admi of chivdi the great chivdi is a nalla admi of sai ram towers live in ground floor b ving shruti is his name she is very for chivdi and for us she is very
Explanation:
anaconda