Hindi, asked by shardasupriya95, 5 months ago

अपने पिताजी को अपनी मां की अवस्था के बारे में जानकारी देते हुए पत्र लिखें pls bta do bhaiyo​

Answers

Answered by shruti8888
2

Answer:

पूज्यनीय पिताजी,

सादर प्रणाम। हम सब यहां कुशल मंगल हैं और आशा करते हैं कि आप भी कुशल होंगे। परंतु मां की स्थिति कुछ ठीक नहीं है।

उन्हें टाइफाइड हो गया है। डॉक्टर्स का कहना है की उन्होंने गंदे पानी का सेवन किया है। और आजकल यह वायरल फीवर के नाम से जाना जा रहा है। मां को खून की कमी भी है इस वजह से वह आजकल बहुत ही कमजोर और अस्वस्थ हैं। रिपोर्ट आ गए डॉक्टर ने बेड रेस्ट करने को कहा है। परंतु दवाइयां अभी तक नहीं आई है। और आप जानते हैं कि यहां चिकित्सा की अच्छी सुविधा नहीं है। तो मैं सोच रही थी की आप मां को बुलाते और वही इनका इलाज हो जाता। आप हमारी चिंता मत करिएगा दादी है ना।

मैं आपके पत्र का इंतजार करूंगी। आशा है कि आप इस बारे में सोचेंगे।

आपकी आज्ञाकारी

बेटी

श्रुति श्रीवास्तव

EXPLANATION :

आपकी आज्ञाकारी बेटी के जगह आपका आज्ञाकारी बेटा भी लिखा जा सकता है।

Similar questions