अपने पिताजी की बीमारी की सूचना अपने चाचा जी को पत्र द्वारा दीजिए।
Answers
आदरणीय चाचाजी,
१२/ ०४/ २०२१
पनाम,
चाचाजी यह पत्र में आपको पीताजी कि बिमारी कि सुचना देने के लिए लिख रही हूं। कुछ दिनों से पिताजी बहुत बिमार थे , ज़्यादातर बिस्तर पर रहते थे , ज्यादा चल फिर नहीं पाते थे।
मा और मे जैसे तैसे पिताजी को लेकर हस्पताल गये और डॉक्टर को दिखाया तो पता चलता है कि पिताजी को तंत्रिका समस्या है जिसके कारण पिताजी को चलने फिरने में दिक्कत हो रहा है। डॉक्टर ने कुछ दवाईयां लिख कर दिया है और कुछ दिनों के अंदर कुछ टेस्ट करने के लिए बोला है। मां और मेंने दवाइयां ले लिया है अब बस टेस्ट करवानी बाकी है। मां और में हस्पताल के बारे में इतना नहीं जानते और पिताजी को लेकर जाने आने में भी तकलीफ होती है। इसलिए आपका मदद चाहती हुं कि आप कुछ दिनों के लिए यहां आ जाईए तो हमारी थोरी मदद हो जाएगी।
आशा करती हूं कि आप अवश्य हमारी मदद करेंगे।
धन्यवाद।
आपकी प्रिय
नंदिनी