अपने पिताजी के को पिकनिक जाने देने की अनुमति तथा
मनी मंगवाने के लिए पत्र लेखन
pls it's urgent please
pls i will give you 15 pts
Answers
Answer:
आदरणीय पिता जी,
सादर चरणस्पर्श।
मैं यहां पर सकुशल हूं और आप सब की कुशलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। मेरी पढ़ाई बिल्कुल ठीक चल रही है। आप चिंता न करें।
हमारे विद्यालय के सारे बच्चे आने वाले रविवार को पिकनिक पर जा रहे हैं। अगर आप अनुमति दें तो मैं भी उनके साथ पिकनिक पर चला जाऊं। पिकनिक का खर्चा प्रत्येक बच्चे से ____ रुपए लिया जाएगा। कृपया लौटती डाक से बताएं कि क्या मैं भी उनके साथ पिकनिक मनाने चला जाऊं या नहीं।
माता जी को भी चरणस्पर्श
आपका पुत्र,
________ (नाम)
Explanation:
Answer:
नाम- ______
विषय-पिताजी से पिकनिक जाने की अनुमति प्राप्त करने के लिए पत्र
प्रिय पिताजी,
मुझे अपने मित्रो के साथ पिकनिक धुमने जाना है अर्थात आज बहुत शुभ दिन है और मेरे मित्र इसी शुभ दिन पर धुमने जा रहे है।करिपया कर के मुझे भी अनुमति दे, ताकि मै भी अपने मित्रो के साथ पिकनिक जा सकु
धन्यवाद सहित
आपका प्यारा बेटा- _______ (आपका नाम)
Please make me brainliest and give me 15 points because I have given a long letter to you