Hindi, asked by mahak85, 1 year ago

अपने पिताजी की पत्र लिखकर अपने विद्यालय में
हुर वृक्षारोपण कार्यक्रम के बारे में जानकारी दीजिए
तथा पिताजी से गाँव में एक बड़ा वृक्ष लगाने की
प्रार्थना भी कीजिए।​

Answers

Answered by bhatiamona
10

Answer:

न्यू शिमला सेक्टर 2

शिमला 171001

दिनांक-05-06-2019

आदरणीय पिता श्री,

   नमस्ते पिता जी आशा करती हूँ, आप ठीक होंगे| मैं भी यहाँ छात्रावास में ठीक हूँ| इस पत्र के द्वारा मैं आपको  अपने विद्यालय में आयोजित | वृक्षारोपण कार्यक्रम के बारे में बताना चाहता हूँ | वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान हमारे विद्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया | मैंने वृक्षारोपण कार्यक्रम बहुत काम किया | सब को तैयार किया और सब की मदद की इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में  मुझे बहुत मज़ा आया |हमारी कक्षा के सभी छात्रों ने एक-एक पौधा लगाया व हर रोज़ उसे पानी देने तथा उसका पालन-पोषण करने की शपथ ली | पिताजी मेरी आपसे प्रार्थना से गाँव में बहुत सारे वृक्ष  लगाओ और  उनकी देखभाल अच्छे करना | आप भी वृक्षारोपण करना और उसका ख्याल रखना |    

आपका बेटा    

संजीव  |

Answered by Priatouri
2

पिताजी की पत्र |

Explanation:

बी 34,

दिव्या छात्रावास ,

नजफगढ़,  

नई दिल्ली - 110098

सदर नमन पिता जी,

मैं यहाँ छात्रावास में कुशल मंगल हूँ और आशा करती हूँ कि आप भी ठीक होंगे। इस पत्र के जरिये मैं आपको अपने विद्यालय में आयोजित किये गए वृक्षारोपण कार्यक्रम के बारे में बताना चाहती हूँ । वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान हमने विद्यालय के आसपास के क्षेत्र में वृक्ष लगाए और लोगो को वृक्ष लगाने के लिए जागरूक किया। हमने अपने द्वारा लगाए गए पौधों को वृक्ष बनाने कि शपथ ली। मैं आपसे प्रार्थना करती हूँ कि आप गाँव में वृक्षारोपण करें और लोगो को वृक्षों के महत्व के बारे में समझाएं।

आपकी पुत्री  

रिया

ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:  

बीमार मां की देखभाल के लिए 3 दिन के अवकाश हेतु प्रधानाचार्य जी को आवेदन पत्र

https://brainly.in/question/9990409

अपने जीवन के लक्ष्य बताते हुए अपने पिता जी को पत्र लिखिए।

https://brainly.in/question/10720246

Similar questions