अपने पिता जी को पत्र लिखकर स्पष्ट करें कि आप ग्रीष्मोअवकाश में क्या करना चाहते हैं
Answers
राकेश कुमार
A/२३, कैलाश नगर ,
प्रीत विहार,
नई दिल्ली -११००११
दिनांक - १६/११/२०१८
विषय : ग्रीष्म अवकाश में मेरे शिमला जाने का कार्यक्रम
आदरणीय पिताश्री ,
आशा करता हूँ की घर पे सब कुशल मंगल होगा । में भी सकुशल हूँ । जैसा की आपको ज्ञात होगा की मई से जून तक हमारी स्कूल में ग्रीष्म कालीन अवकाश होता है । इन्ही दिनों शिमला में एक विज्ञान प्रतियोगिता है जिसके लिए मेने और मेरे मित्रो ने काफी पहले से तयारी कर रखी है । इसीलिए में आपसे शिमला जाने की आज्ञा चाहता हूँ । इसी बहाने शिमला का सौंदर्य दर्शन भी हो जायेगा । इसीलिए में आपसे गुज़ारिश करता हूँ की मुझे कुछ पैसे भेज दीजिये । माँ को मेरा प्यार देना तथा बेहेन का ख्याल रखियेगा ।
आपका प्रिय
सुभम कुमार
Priya Pitaji,
Meri gresshmakaleen avkash jald hi shuru honewale hain.Is varsh mujhe maa,chotu aur aapko bohot yaar as sahi hai.Isiliye mujhe is saal kewal aapke pass aana hai aur kahin nhi jaana.Maine plan ker lots hai ki 29 tareekh ko hi ghar as jaunts.Is baat janamdin yahan hostel main bhi balki apne parivar ke saath Manana hai mujhe.
Aapki laadli Beti
Juhi