अपने पिताजी को पत्र लिखकर उनसे परीक्षा देने के लिए मनीआर्डर से परीक्षा शुल्क मंगाइए।
Answers
अपनी परीक्षा के विषय में पिताजी को पत्र |
परीक्षा भवन गुवाहाटी 'अ' नगर
2/07/21
पूज्यवर पिताजी,
सादर चरण स्पर्श
ईश्वर की कृपा से मैं यहाँ सकुशल हूँ। आपकी कुशलता की आशा है । आपका पत्र मिला, जिसमें आपने मेरी परीक्षा के विषय में जानना चाहा था । मेरी परीक्षाएँ कल ही समाप्त हुई हैं। सभी विषयों के प्रश्न-पत्र ( Question papers) बड़े सरल (Easy) थे।
मैंने पूरा प्रयत्न किया कि सभी प्रश्नों के उत्तर ठीक-ठाक लिखूँ ताकि अपनी कक्षा में सबसे अधिक अंक पा सकूँ। पिछली बार की जाँच परीक्षा में भी मेरे अंक अच्छे रहे, लेकिन हिन्दी में कुछ कम अंक आने के कारण मैं अपनी कक्षा में तीसरे स्थान पर रहा।
इसीलिए इस बार परीक्षा से पहले मैंने और अधिक अच्छी तैयारी की थी। आशा है, इस बार में निश्चय ही प्रथम स्थान प्राप्त कर सकूँगी। माताजी को मेरा सादर प्रणाम । भाई-बहनों को मेरा प्यार पत्रोत्तर की प्रतीक्षा में,
salutation
Answer:
आदरणीय पिताजी,
मैं यहां पर सकुशल होकर रहकर आपकी कुशलता ईश्वर से शुभ चाहता हूॅ। आपसे निवेदन है कि मेरी मासिक परीक्षा आगामी माह होगी। मेरे अंग्रेजी विषय के अध्यापक ने मुझे सुझाव दिया है कि मैं उसके लिए तीन व्याकरण की पुस्तकें क्रय कर लूॅ।
अतः निवेदन है कि इस पद में मुझे 500/- शीघ्र भेज दीजिए ताकि मैं उन पुस्तकों को समय से खरीद सकूॅ।
आपका स्नेहकांक्षी पुत्र,
राम