Hindi, asked by rajivkiran2380, 4 days ago

अपने पिताजी को विद्यालय की पिकनिक में जयपुर भ्रमण के लिए पत्र लिखें class 6

Answers

Answered by meenakshi1983yadav
3

Answer:

please mark me brainleist

Explanation:

आदरणीय पिता जी,

सादर चरणस्पर्श।

मैं यहां पर सकुशल हूं और आप सब की कुशलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। मेरी पढ़ाई बिल्कुल ठीक चल रही है। आप चिंता न करें।

हमारे विद्यालय के सारे बच्चे आने वाले रविवार को पिकनिक पर जा रहे हैं। अगर आप अनुमति दें तो मैं भी उनके साथ पिकनिक पर चला जाऊं। पिकनिक का खर्चा प्रत्येक बच्चे से ____ रुपए लिया जाएगा। कृपया लौटती डाक से बताएं कि क्या मैं भी उनके साथ पिकनिक मनाने चला जाऊं या नहीं।

माता जी को भी चरणस्पर्श।

Similar questions