अपने पिताजी से पुस्तकें खरीदने और भ्रमण आदि हेतु रुपये मँगवाने के लिए पत्र लिखिए
Answers
Answered by
2
14- बी , गुलशन बाज़ार
नयी दिल्ली
दिनांक - 11/5/2020
पूज्य पिताजी ,
चरण स्पर्श !
आशा है कि आपका स्वास्थ्य ठीक होगा . माता जी और राहुल अच्छे होंगे ! मैं यहाँ पढाई में मग्न हूँ . सब ठीक चल रहा है .
पिता जी ,मुझे दो पुस्तकें ,कुछ कॉपियाँ तथा एक पैंट ख़रीदनी है . इसके लिए 2400 रुपएँ की आवश्यकता है . यह राशि मुझे शीघ्र भिजवाने का प्रबंध करें .पुस्तक के बिना मुझे कठिनाई आ रही है .
शेष शुभ ! माता जी को प्रणाम ! राहुल को स्नेह !
आपका सुपुत्र
______
Similar questions