Hindi, asked by vanshikadubeyb, 4 days ago

अपने पिता को एक पत्र लिखें जिसमें विद्यालय की ओर बाहर घुमने जाने के लिए अनुमति ली गई हो |​

Answers

Answered by Vaish2934
2

नवोदय विद्यालय

दादरी

दिनांक : 5-6-2021

आदरणीय पिता जी,

सादर चरण स्पर्श

मैं यहां कुशल पूर्वक हूं और आपकी कुशलता की आशा करता हूं। जैसा कि आपको पता ही होगा कि पिछले महीने मेरे विद्यालय में एक सर्वेक्षण करवाया गया था जिसमें यह निर्धारित किया गया कि बच्चों के शैक्षणिक विकास के लिए ऐतिहासिक इमारतों का, ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करना अत्यंत आवश्यक है इसलिए विद्यालय की तरफ से कुछ चुने हुए बच्चों के दल बनाए गए हैं और मैं भी एक दल का सदस्य हूं। हमारे दल का रणथंभौर जाना तय हुआ है। रणथंभौर का किला दिल्ली मुंबई रेल मार्ग के सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर 13 किमी दूर स्थित है और यह रन और थम नाम की पहाड़ियों के बीच स्थित है। 12वीं शताब्दी से यह अस्तित्व में है। यहां पर रणथंबोर नेशनल पार्क स्थित है। यहां की इतिहासऔर संस्कृति की जानकारी ईकट्ठा करना ही इस शैक्षणिक टूर का उद्देश्य है।

आपको तो पता ही है कि मुझे ऐतिहासिक स्थलों के बारे में जानने की जिज्ञासा रहती है इसलिए इस भ्रमण पर जाने की अनुमति आप अवश्य दें देंगे।

भ्रमण से लौट आने पर मैं अवश्य आपसे मिलने आऊंगा। आपकी अनुमति की आशा में।

आपका पुत्र

रमेश

Answered by AnanyaBaalveer
0

Answer:

Dear Student, Iodine is an essential element of thyroid hormone. The thyroid hormone with its essential iodine constituent is responsible for the control of metabolism and also for metamorphosis. The major function of the thyroid gland is to produce thyroid hormone in an amount sufficient to meet the body's needs.

Similar questions