Hindi, asked by luckygupta15, 11 months ago

अपने पिता को पैसे भेजने के लिए एक पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by sushmanegi36
4

Explanation:

मीरा मॉडल स्कूल छात्रावास,

बी – 2ए जनकपुरी,

दिनांकः 29, 6, 2017

पूज्य पिताजी,

सादर चरण स्पर्श।

आपको यह जानकर अत्यंत प्रसन्नता होगी कि मैंने द्वितीय सैमिस्टर (सत्र) में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि मुझे अगले सत्र में छात्रवृति भी अवश्य मिलेगी।

परन्तु इस समय मुझे आठ सौ रूपये की आवश्यकता आ पड़ी है। छुट्टियों में हम सब छात्रों ने मिलकर शिमला जाने का कार्यक्रम बनाया है। मेरा नाम भी भ्रमणार्थियों की सूची में शामिल है। इसलिए आप कृपया शीघ्र ही आठ सौ रूपये भिजवा दें।

आशा है आप अपना स्नेह बनाएं रखेंगे। माता जी को नमस्ते और रीतू को प्यार।

आपका प्रिय पुत्र,

रोहित

Similar questions