Hindi, asked by rsahu8377, 4 months ago

अपने पिता के पास एक पत्र लिखो जिसमे तुम्हारी पढ़ाई का वर्णन हो​

Answers

Answered by sakshamnirala1p434vq
1

Explanation:

पूज्य पिताजी।

सादर प्रणाम ,

मैं यहाँ कुसल हूँ। और आशा करता हूँ कि आपलोग भी कुशल होंगे। कई दिनों से आपसे बात नहीं हुई थी , तो सोचा आपको अपना हाल सुना दूँ। मेरी पढ़ाई बोहोत अच्छी चल रही है। मैंने पुरे कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। सभी शिक्षक मेरी बोहोत प्रसंशा करते हैं। अब मैं अपनी अगली परीक्षाओं की तैयारी में लग गया हूँ। और अपने सभी परीक्षाओं में प्रथम आने की कोशिश करूँगा।

आप कैसे हैं ? घर में और सब कैसे है ? प्रीतम की पढ़ाई कैसी चल रही है ? हमें पत्र भेजकर बताइयेगा।

आप लोगों की बोहोत याद आती है। इस बार गर्मी की छुट्टी में आऊंगा। फिर हम सब घूमने के लिए कश्मीर जायेंगे।

आज के लिए बस इतना ही। माताजी को मेरा प्रणाम दीजियेगा। और सभी घरवालों को मेरा प्यार।

आपका प्यारा पुत्र।

सुमित।

Similar questions