अपनी पृथ्वी के बारे में कुछ शब्द लिखें
Answers
Answer:
पृथ्वी के बारे में कुछ महत्वपूर्ण तथ्य: (1) पृथ्वी को सूर्य से ऊर्जा मिलती है और यही ऊर्जा पृथ्वी की सतह को गरम करती है. (2) सूर्य की ऊर्जा का कुछ भाग पृथ्वी और समुद्र की सतह से टकराकर वायुमंडल में बदल जाता है. ... (8) पृथ्वी अपने अक्ष पर 23 घंटे 56 मिनट और 4 सेकेंड में एक चक्कर पूरा करती है, जिससे दिन और रात होते हैं.
hope this helps you
Answer:
अर्थ डे वैसे तो किसी भी दिन मनाया जा सकता था , ल्किन इस दिन को मनाने के लिए 22 अप्रैल का ही दिन क्यों चुना गया? हम आपको बताते हैं- 1969 में कैलिफोर्निया के सांता बारबरा में तेल रिसाव हुआ. भारी बर्बादी हुई. इससे अमेरिकी गेलार्ड नेल्सन बेहद दुखी हुए. उन्होंने पर्यावरण को लेकर कुछ करने का फैसला किया. 22 जनवरी को समुद्र में तीन मिलियन गैलेन तेल रिसाव हुआ. इसमें 10,000 से भी ज्यादा समंदरी पक्षी, डाल्फिन, सील और सी-लायंस मारे गए मारे गए थे. इसके बाद 22 अप्रैल 1970 के दिन लगभग दो करोड़ अमेरिकी लोगों ने पृथ्वी दिवस के पहले आयोजन में भाग लिया था.
Explanation:
हम आप जो भी चीज़ देख रहे हैं, उसका अतीत बन जाना तय है. पृथ्वी पर जीवन का अस्तित्व भी इसमें शामिल है. एक दिन ये भी अतीत बन जाएगा. लेकिन कब?
आपको भले यकीन ना हो, लेकिन जीवाश्मों के अध्ययन के मुताबिक पृथ्वी पर जीवन के अस्तित्व को करीब 3.5 अरब साल हो चुके हैं. इतने समय में पृथ्वी ने कई तरह की आपदाएँ झेली हैं - जम जाना या अंतरिक्ष की चट्टानों का टकराना, प्राणियों में बड़े पैमाने पर ज़हर का फैलना, जला कर सब कुछ राख कर देने वाली रेडिएशन....
ज़ाहिर है यदि जीवन को ऐसा भीषण ख़तरा पैदा हो तब भी पृथ्वी से पूरी तरह से जीवन का अस्तित्व ख़त्म नहीं हो पाएगा.
लेकिन पृथ्वी पर इस दुनिया के खत्म होने की आशंका तो है ही...शायद पूरी पृथ्वी बंजर भूमि में तब्दील हो जाएगी. लेकिन क्या हो सकता है? कब तक रहेगा पृथ्वी पर जीवन? पृथ्वी पर जीवन के अस्तित्व से जुड़ी संभावनाओं और आशंकाओं पर एक नज़र: