अपनी पाठशाला के बारे में लिखिए
Answers
मेरी पाठशाला
Explanation:
मेरी पाठशाला का नाम आर. के. पब्लिक स्कूल है। मेरी पाठशाला सुबह 7:30 बजे शुरू होती है और 1:00 बजे खत्म होती है। पाठशाला में हम सब एक जैसी ड्रेस में जाते हैं। मेरी पाठशाला में सबसे पहले भगवान प्रार्थना होती है उसके बाद सब अपनी अपनी कक्षा में जाते हैंऔर पढ़ाई करते हैं।
मेरी पाठशाला में 25 कमरे और एक स्टाफ रूम है। स्टाफ रूम मेंअध्यापक खाली खली समय में अपना काम करते हैं| मेरी पाठशाला में एक प्रधानाचार्य का कमरा भी है जिसमें किसी को बिना पूछे जाने की अनुमति नहीं होती | मेरी पाठशाला में एक बड़ा ग्राउंड है जिसमें बच्चे गेम खेलने जाते हैं इसमें दो शौचालय भी है।
विद्यार्थियों के पानी पीने के लिए कई सारे वाटरकूलर भी लगे हुए हैं। मेरी पाठशाला में एक पुस्तकालय भी है | हमारे अध्यापक हमें बहुत अच्छे तरीके से पढ़ाते हैं |
ऐसे और निबंध पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोलें
समय अनमोल है या समय का सदुपयोग समय - पर निबंध लिखें
brainly.in/question/9117738