Hindi, asked by prathmeshgave, 5 months ago

अपनी पाठशाला में मनाए गए स्वतंत्र दिवस का वृतांत लिखिए​

Answers

Answered by goelanil7529
6

please change your school name

नगर के वेयर हाऊस रोड स्थित किडजी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत स्कूल निदेशक श्रीभगवान वशिष्ठ ने ध्वजारोहण के साथ की। इस दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

आर्यन्स स्कूल में मना समारोह

नगर के घिकाड़ा रोड़ स्थित आर्यन्स माडल स्कूल स्वतन्त्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। स्कूल की होनहार छात्रा ारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर अन्तर सदनीय भाषण प्रतियोगिता और पतंग बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता का मुख्य विषय बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ रहा। प्राचार्य विक्रम फौगाट ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

कोहलावास में आशा ने किया ध्वजारोण

गांव कोहलावास स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। ध्वजारोहण आशा देवी ने किया। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में बैंक प्रबंधक फूलसिंह व हरिसिंह ने शिरकत की। मंच का संचालन मास्टर समीर ने किया। समारोह में मुख्य शिक्षक रणबीर सिंह, सरपंच कृष्ण कुमार, एसएमसी अध्यक्ष सुखबीर, रविन्द्र, राजेश, नरेन्द्र, रमेश कुमार, हरिसिंह, तिलकराज, बहादुर इत्यादि उपस्थित थे।

इमलोटा में मना समारोह

गाव इमलोटा में नेवी से सेवानिवृत चीफ पैटी आफिसर दलपत के निवास स्थान पर स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी शुरूआत पूर्व नेवी आफिसर ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को लहरा कर की। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि भाजपा दादरी हलका वरिष्ठ नेता सोमबीर सागवान ने भी शिरकत की व राष्ट्रध्वज को सलामी दी।

पीजी कालेज में मना समारोह

स्थानीय एपीजे महिला पीजी कालेज में 69वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर अनेक रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। प्राचार्या ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम को समाप्त किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय का स्टाफ व छात्राएं उपस्थित थे।

विश्वेश स्कूल में मना समारोह

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्थानीय विश्वेश विद्या विहार विद्यालय में अनेक सास्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारभ निदेशक वीडी भारद्वाज के द्वारा ध्वजारोहण के साथ किया। इसके उपरात विद्यार्थियों द्वारा गीत, संगीत, नृत्य सहित अन्य कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। प्राचार्या शोभा भारद्वाज ने बच्चों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर राज सिंह, सुनिता, मुन्नी देवी इत्यादि स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

ढाणी में मोनिका ने किया ध्वजारोहण

गांव ढाणी फौगाट स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। बेटी के नाम राष्ट्र का सलाम के अंतर्गत कुमारी मोनिका द्वारा विशिष्ट अतिथि के रूप में ध्वजा रोहण किया गया। समारोह में रामकिशन एसएमसी प्रधान, रामकुमार, राजकुमार, महावीर सिंह, रिटायर्ड एचएम रतन सिंह, पंच राजकुमार इत्यादि उपस्थित थे।

बीएसएम स्कूल में मना समारोह

गाव बिगोवा स्थित बीएसएम स्कूल में 69वा स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्राचार्य सुखबीर सिंह मलिक ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर आयोजित अंतरसदनीय प्रतियोगिताओं में समूह गान में सुभाष सदन प्रथम रहा। एकल गान में टैगोर सदन का छात्र मुकुद देव पहले, कलाम सदन की छात्रा भावना द्वितीय एवं भगत सिंह सदन की प्रतिभागी अनु तीसरे स्थान पर रही।

कुमारी सन्नी ने किया ध्वजारोहण

गाव सातौर स्थित राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कुमारी सन्नी महला ने ध्वजारोहण के साथ किया। इसके बाद बच्चों ने सास्कृतिक कार्यक्रमों प्रस्तुत किए। मुख्य शिक्षक नरेद्र कुमार व पूर्व बीईओ सरदार सिंह ने ने बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ के बारे में विस्तार से बताया।

छोटूराम स्कूल में मना समारोह

स्थानीय झज्जर घाटी स्थित सर छोटू राम स्कूल में स्वतंत्रता दिवस को बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता बतौर मुख्य अतिथि ठाकुर जयपाल सिंह परमार ने की। आयोजन का शुभारंभ कुमारी अदिति के द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया। इसके पश्चात विद्यार्थियों के द्वारा गीत, संगीत, नृत्य, नाटक, कविता आदि सास्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण किया गया।

सांस्कृतिक छटा के साथ मना समारोह

स्थानीय डालमिया ग्लोबल किडस स्कूल में स्वतंत्रता दिवस को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों के द्वारा देशभक्ति गीतों पर नृत्य की प्रस्तुतिया देने के साथ साथ चार वर्गो में एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। अपनी प्रस्तुतियों से नन्हे मुन्हे बच्चों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

संस्कार स्कूल में मना समारोह

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्थानीय संस्कार पब्लिक स्कूल में ध्वजारोहण सहित विद्यार्थियों के द्वारा अनेक सास्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम का शुभारभ विद्यालय निदेशक डा. सुभाष जैन ने राष्ट्रीय ध्वज तिरगा लहरा कर की। इसके पश्चात छात्र छात्राओं के द्वारा गीत, संगीत व नृत्य प्रस्तुत किया गया। प्राचार्य अर्चना शर्मा ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।

धूमधाम से मना समारोह

स्वतंत्रता दिवस रोहतक रोड पर श्री रामस्वरूप ब्रहमचारी आदर्श विद्या मंदिर में बड़ी धूम-धाम से आयोजित किया गया । शकुंतला सिंगल ने ध्वजारोहण किया । इस मौके पर विद्यालय के नन्हें-नन्हे छात्र-छात्राओं ने अनेक सास्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए।

Similar questions