Hindi, asked by justacasualhuman, 7 months ago

अपनी पाठशाला में मनाए गए विज्ञान प्रदर्शनी समारोह का वृत्तान्त लिखीए


if u know how to write it then only answer it! if not then pls go away I don't want spams here their are no less in real life..!! ​

Answers

Answered by choudharybhavana1209
3

Explanation:

विज्ञानदिवस

कटिहार। विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन न्यू पैटर्न इंग्लिश स्कूल मिरचाईबाड़ी में शनिवार को किया गया। मुख्य अतिथि तारकिशोर प्रसाद, विद्यालय के निदेशक नूर मोहम्मद आजाद ने संयुक्त रूप से इस प्रदर्शन का शुभारंभ किया। इस विज्ञान प्रदर्शनी में काफी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। विज्ञान प्रदर्शनी में विभिन्न तरह के आकृति बनाकर विज्ञान के क्षेत्र में हो रहे विकास को दर्शाया। अपने संबोधन में अतिथियों ने बच्चों को पढ़ाई के साथ विज्ञान क्षेत्र में भी आगे बढ़ने की नसीहत दी। राजकीय पालिटिकनिक कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य रवि कुमार, प्रो. जेपी महतो, प्रो. एमके झा, सुभाष झा, प्रकाश झा ने भी बच्चों की प्रदर्शनी की सराहना की। इस प्रदर्शनी में सोमनाथ, आरिफ, असरार, सहवाज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं एैसुर, सउद लाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। निशा कुमारी, रिया, शकीरा, स्नेह ने तृतीय स्थान मिला। इन प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा प्रमाण-पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया। इस मौके पर शिक्षक आलमसर, गोस्वामी, आरएस झा, एसके दास, मनीष कुमार, रवि कुमार, आरके झा, श्वेता, निवेदिता, मोनिता, पायल, पंपा, कंचन, प्रियंका, तापसी, लूना आदि उपस्थित थीं।

Similar questions