अपनी पाठशाला में मनाए गए वसुंधरा दिवस का वृतांत ।
Answers
in our class we will celebrate childrens day and teachers day in class
पाठशाला में मनाए गए वसुंधरा दिवस का वृतांत
22 अप्रैल 2019 को हमारे स्कूल शिमला पब्लिक विद्यालय में दवसुंधरा दिवस बनाया गया| समारोह सुबह 10 बज़े शुरू किया गया था | इस समारोह में सभी छात्र और शिक्षक उपस्थित थे | दसवीं कक्षा के छात्रों के लिए बहुत सारी तैयारियां की गई थी |
विद्यालय के छात्रों ने वसुंधरा (पृथ्वी ) का महत्व के बारे में बताने के लिए बहुत सारे कार्यक्रम और नाटक प्रस्तुत किए| सभी कक्षा के छात्रों के साथ बहुत सारी प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया था , जिस में सभी छात्रों ने भाग लिया था|
अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य जी ने भाषण दिया और वसुंधरा को सुरक्षित रखने के बारे में बताया|
हमें वसुंधरा (पृथ्वी) को दूषित नहीं करना चाहिए | पृथ्वी एक मात्र ग्रह है जहां पर पानी है एवं मनुष्यों का निवास है। पृथ्वी ने हमें सब कुछ दिया है , हमारा फर्ज़ है की हम अपनी पृथ्वी को गंदा न करें और अपने फ़ायदे के लिए हमें पृथ्वी को नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए| पृथ्वी ने हमें जीवन दिया है , इसकी वजह से हम अपना जीवन अच्छे से व्यतीत कर रहे है | हमारा कर्तव्य बनता है की हम इसका अच्छे से ध्यान रखे और नियमों के साथ काम करें |
सब ने बहुत आनन्द लिया| 3 बज़े समारोह समाप्त हो गया था|
Read more
https://brainly.in/question/14790842
Vrutant lekhan of varshik mahotsav