Hindi, asked by sumanjaliv2052, 1 day ago

अपने पाठशाला मेमनाए किस एक दिवस ' का वर्णन करते हुए मित्र पा लिया।​

Answers

Answered by 31aliahmedzahidshaik
0

Answer:

हम सब यहां पर सकुशल हैं और आप सब की कुशलता के लिए भगवान से प्रार्थना करते हैं। आगे समाचार यह है कि इस बार हमारे विद्यालय में बाल दिवस बहुत धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने लघु नाटिकाओं द्वारा बहुत अच्छी अच्छी प्रस्तुति पेश की।

सांस्कृतिक कार्यक्रम इतना शानदार था कि मुझे हर प्रस्तुति एकदम सजीव और जीवन्त लगी। ____________ के जीवन पर आधारित एक शानदार नाटिका पेश की गई जो कि कई वर्षों तक याद रहेगी। अन्त में पारितोषिक वितरण समारोह हुआ जिसमें यथोचित पुरस्कार दिए गए।

और अपने बारे में लिखना। घर में सभी को यथायोग्य आदर सत्कार और नमस्कार।

तुम्हारा मित्र,

_____________ (अपना नाम )

Answered by 9107bhawna
0

Answer:

1725, वार्ड-3 कुवेंपु मार्ग,

बिजापुर

दिनांक : 30 आगस्त 2019

प्रिय मित्र नागेश,

सप्रेम नमस्ते।

इस वर्ष हमारे स्कूल में प्रति वर्ष की भाँति ‘स्वतंत्रता-दिवस’ बहुत ही वैभवपूर्ण तरीके से मनाया गया। देशभक्त महापुरुषों के वेश बनाकर, जुलूस निकाला गया। नगर के प्रमुख उद्योगपति श्री पाटील जी मुख्य अतिथि के रूप में पधारे थे और उन्होंने ही तिरंगा ध्वज फहराया था। उन्होंने अपने भाषण में विद्यार्थियों से कहा कि देश की रक्षा के लिए अच्छे नागरिक बनें। सामूहिक गीत ‘ए मेरे वतन के लोगों …..’ सबको बहुत पसंद आया। स्कूल के अधिकारियों ने सभी विद्यार्थियों को मिठाई बाँटी। इस प्रकार ‘स्वतंत्रता-दिवस’ हमारे लिए अविस्मरणीय रहा।

तुम्हारा मित्र,

रघुवीर

सेवा में

श्री नागेश 1375,

तीसरा क्रास त्यागराजनगर बेंगलूरु.

Explanation:

MARK ME BRAINLIEST

I HOPE IT IS HELPFUL TO YOU

Similar questions