अपनी पाठशाला में पिछले साल मनाए गए ' योग दिवस ' का वृत्तांत रोचक भाषा में लिखिए
Answers
अपनी पाठशाला में पिछले साल मनाए गए ' योग दिवस ' का वृत्तांत रोचक भाषा में लिखिए
21 जून 2020 हमारी पाठशाला में योग दिवस मनाया गया| इस दिन स्कूल के सभी बच्चे और शिक्षक आए हुए थे| योग दिवस सुबह 9 बज़े से शुरू किया गया था| योग दिवस के अफसर पर योग गुरु आए हुए थे|
पाठशाला में योगा करने के लिए बहार बहुत अच्छे से इंतजाम किया गया था| योग गुरु ने हम सब को योगा के बारे में बताया| सभी को बहुत से आसन भी सिखाए| सब ने बहुत आनन्द लिया| पाठशाला के प्रधानाचार्य जी ने अन्त में भाषण दिया है| 12 बज़े तक यह कार्यक्रम हुआ|
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/12266446
वृत्तांत लेखन -शिक्षक दिवस
हमारी पाठशाळा मे ऑनलाईन योगा दिन मानाया गया इस्पर
वृत्तात लेखन
pls mark me as a brainly