Hindi, asked by sijusunill4136, 8 months ago

अपने पढाई संबंधित जानकारी देते हुए माता पिता को पत्र

Answers

Answered by Anonymous
7

Answer:

अपने पढ़ाई संबंधित जानकारी देते हुए माता पिता को पत्र

पूज्य पिताजी

सादर प्रणाम ।

मैं कुशलता से हूं आशा करता हूं आप भी ठीक-ठाक और स्वस्थ होंगे ‌ ‌। दरअसल मैं इस पत्र के माध्यम से आपको यह बताना चाहता हूं कि मेरी पढ़ाई बिल्कुल ठीक-ठाक से चल रही है । मैंने तो दिन अपने समय पर उठता हूं और सुबह उठकर पढ़ने बैठ जाता हूं । उसके पश्चात मेरा सुबह का ट्यूशन होता है । मैं सुबह का ट्यूशन भी अपने समय पर चला जाता हूं और समय पर आता हूं । मैं फिजूल के लड़ाई झगड़ों से बचता हूं । मैं कुसंगति से दूर रहता हूं । मैंने अपनी परीक्षा की तैयारी कर ली है । और मेरा पढ़ाई बहुत अच्छे तरीके से चल रहा है । बड़ों को प्रणाम और छोटों को ढेर सारा प्यार ।

आपका पुत्र

नेतन

Similar questions