Hindi, asked by AditiPandey5259, 10 months ago

अपना परीक्षा परिणाम बताते हुए माता जी को पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by KrystaCort
98

अपना परीक्षा परिणाम बताते हुए माता जी को पत्र

Explanation:

एफ ब्लॉक  

पश्चिम विहार  

नई दिल्ली 87  

11.10.2019

सादर प्रणाम माता जी,

मैं यहां कुशल मंगल हूँ और आशा करता हूँ कि आप भी वहां अच्छी होंगी। जैसा कि आप जानती ही हैं मेरी परीक्षाएं अभी कुछ दिन पहले ही समाप्त हुई है और उनका परिणाम आना अभी बाकी था। आज मेरी परीक्षाओं का परिणाम आया है और आपको यह सुनकर बहुत खुशी होगी कि मैंने अपनी कक्षा में अव्वल स्थान प्राप्त किया है। यह सब आपके ही आशीर्वाद का परिणाम है। अब जैसे ही छुट्टियाँ पड़ेगी मैं तुरंत घर आ जाऊंगा।  

पिताजी को मेरा नमस्कार देना और नेहा को प्यार।

आपका पुत्र

अमित

ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:

अपने मित्र को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए पत्र  

brainly.in/question/1657220

Answered by sonalsonalgupta34
5

Answer:

ऊँ नम: शिवाय हर हर महादेव

Similar questions