Psychology, asked by manishyadavmanishkum, 3 months ago

अपने परीक्षार्थी की यांत्रिक तर्क अभिक्षमता की मां किसी अभिक्षमता परीक्षण द्वारा करें​

Answers

Answered by syed2020ashaels
0

Answer:

Aptitude Test शब्द का हिंदी रूपांतरण हैं- अभिक्षमता परीक्षण। अभिक्षमता परीक्षण को समझने से पहले जरूरी हैं कि आपको अभिक्षमता का ज्ञान हो। तो पहले हम यह जनिंगे कि अभिक्षमता का अर्थ क्या हैं? व्यक्ति के अंदर जन्म से ही कुछ विशेष योग्यताएं एवं किसी कार्य में विशेष प्रतिभाएं होती हैं जो उसको विकसित होने एवं किसी कार्य मे उसे सफल बनाने में योगदान देती हैं।

Explanation:

अभिक्षमता परीक्षण (Aptitude Test) जैसा कि हमने आपको बताया कि व्यक्ति की जन्मजात योग्यताओं को हम सामान्य रूप में उसका Aptitude मानते हैं। किसी व्यक्ति में जन्म से ही किसी कार्य को करने में महारत हाशिल होती हैं। उसकी उस कार्य में रुचि भी होती हैं जिस कारण वह उस कार्य को अच्छी तरह से कर पाता हैं। व्यक्ति के इसी क्षमता या कौशल का पता अभिक्षमता परीक्षण द्वारा लगाया जाता हैं। उस व्यक्ति में कौन से विशेष गुण हैं। जो उसे भविष्य में सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं। इन सभी चीज़ों को चैक करना अथवा परीक्षण करना या इन सभी का पता लगाने का कार्य अभिक्षमता परीक्षण (Aptitude Test) द्वारा किया जाता हैं।

मनोवैज्ञानिकों के अनुसार व्यक्ति भविष्य में क्या बनेगा यह उसकी बाल्यवस्था में ही पता चल जाता हैं। जैसे अगर वह डॉक्टर या अध्यापक बनने की सोच रहा होगा या इन कार्य में उसकी रुचि होगी तो वह बचपन से ही उस कार्य को करने का अनुकरण करते रहता हैं।

For more questions refer-https://brainly.in/question/33234655

#SPJ2

Similar questions