अपने परिसर के चौकीदार द्वारा अच्छा कार्य करने हेतु अभिनंदन करनेवाला पत्र
Answers
Answered by
7
Answer:
दिनांक 28 अगस्त 2019
बहादुर सिंह
चौकीदार, गूँजनवन सोसायटी,
नीलकमल रोड, अमरावती ।
बहादुर,
मैन तुम्हारे बहादुरी के कई किस्से सुने है । जिसके लिए तुम्हारा सम्मान भी किया गया है। मुझे तुम्हारे कार्यो पर गर्व है। हम अपने आप को बहुत भाग्यशाली समझते हैं कि हमारे घरों कि निगरानी के लिए हमने तुम जैसे बहादुर चौकीदार को चुना ।
मैन तुम्हे यह पत्र इसलिए लिखा है क्योंकि हम सब मैन तुम्हे यह पत्र इसलिए लिखा है क्योंकि हम सब परिसरवालो ने तुम्हारी पगार बढ़ाने का निश्चय किया है। यह बात सुनकर तुम्हे अत्यानंद होगा । तुम्हारे इन अच्छे कार्यो के लिए में तुम्हे अभिनंदन करता हूँ।
तुम्हारा,
अ. ब.क.
गूँजनवन सोसायटी,
नीलकमल रोड,
अमरावती - 444606
इ - मेल : [email protected]
Similar questions