अपने परिसर में लावारिस जानवरों की बढ़ती संख्या एवं अनसे होने वाली परेशानियों के बारे में संबंधित अधिकारी को पत्र लिखकर सूचना दीजिए ||
Answers
Answer:
Explanation:
माननीय महोदय, इस पत्र के द्वारा अपने इलाके में बढ़ रही आवारा कुत्तों की संख्या की ओर आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता हूँ। हमारे इलाके में कई दिनों से न जाने कहाँ से ये आवारा पशु घूम रहे हैं जिसके कारण आम नागरिकों को काफ़ी सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों तथा बुजर्गों का घर से निकलना दूभर हो रखा है।
जन्नत मल्होत्रा,
१६,मल्होत्रा निवास
बजरंग कॉलनी,
मुंबई ४००००१
२० सप्टेंबर २०२१
अधिकारी,
जानवर सुरक्षा व्यवस्था,
मुंबई
विषय- परिसर में लावारिस जानवरों की बढ़ती संख्या।
आदरणीय अधिकारी साहब,
मैंने यह पत्र आपको यह बताने के लिए लिखा है कि हमारे परिसर में लावारिस जानवरों की संख्या बहुत बढ़ गई है और उनसे परिसर के लोगो को बहुत परेशानियां हो रही हैं।
छोटे बच्चे बाहर निकलने से डरते है, उन्हें जानवरो से बहुत डर लगता हैं। अगर आप इन जानवरों को जानवर सुरक्षा एवं व्यवस्था कार्यालय में रखेंगे और उनका ख्याल रखेंगे तो इन जानवरों को इधर - उधर खाने के लिए भटकना नही पड़ेगा।
मैं आपसे इस बारे में विनंती करती हूं।
आपकी आज्ञाकारी,
जन्नत