Hindi, asked by sahilwaswani17, 5 months ago

अपने परिसर में मनाए गए वनमहोत्सव का लगभग 60 से 80 शब्दों में वृत्तांत लिखिए​

Answers

Answered by ssroad51
9

Answer:

वन महोत्सव Van Mahotsav

∗ वन महोत्सव ∗

– Van Mahotsav –

van mahotsav in hindi

वन महोत्सव Van Mahotsav – भारत में इसे धरती माता की रक्षा के लिये धर्म युद्ध की तरह शुरु किया गया था. वन महोत्सव का मतलब पेड़ो का उत्सव है. इसकी अनौपचारिक शुरुआत जुलाई 1947 में दिल्ली में सघन वृक्षारोपण हेतु आन्दोलन के रूप में बीड़ा उठाकर की गयी थी, …

भारत में प्रतिवर्ष जुलाई के प्रथम सप्ताह में वृक्षारोपण के लिये मनाया जाने वाला उत्सव है. यह पर्यावरण संरक्षण और प्राकृतिक परिवेश के प्रति संवेदनशीलता को अभिव्यक्त करने वाला एक आंदोलन है. इसका सूत्रपात तत्कालीन कृषि मंत्री कन्हैयालाल माणिकलाल मुंशी (Kulapati Dr. K M Munshi) ने 1950 में किया था.

शिवाजी जन्म जयंती 19 फ़रवरी व पुण्य तिथि 3 अप्रैल पर विशेष : शिवाजी की जीवनी

शिवाजी को समाप्त करने के महा-अभियान

अफजल खाँ के नेतृत्व में (1659)

सिद्दी जौहर के नेतृत्व में (1660)

सबसे लम्बा अभियान औरगंजेब के मामा शाइस्ता खाँ के नेतृत्व में (1660-1663)

औरंगजेब के नेतृत्व में आगरा जेल में (1666)

शिवाजी के प्रेरक प्रसंग जरुर पढ़ें.

Related Posts :

ग्लोबल वार्मिंग

चिपको आन्दोलन, 1730

चिपको आन्दोलन, 1974

चिपको आन्दोलन, 1983

विश्व पर्यावरण दिवस

पृथ्वी दिवस

ओजोन दिवस

वन्य प्राणी सप्ताह

वन महोत्सव को राष्ट्रीय स्तर पर सराहना व सफलता मिली. वन महोत्सव सप्ताह के दौरान देश भर में लाखों पौधे लगाये जाते हैं. प्रत्येक नागरिक से यह अपेक्षा की जाती है कि वह वन महोत्सव सप्ताह में एक पौधा जरुर लगावे.

वन महोत्सव लोगों में पेड़ों को काटने से होने वाले नुकसान के प्रति सजगता फैलाने में सहायक है. वन महोत्सव लोगों द्वारा घरों, ऑफिसों, स्कूलों, कॉलेजों आदि में पौधों का पौधारोपण कर मनाया जाता है. इस अवसर पर अलग अलग स्तर पर जागरुकता अभियान चलाये जाते हैं. लोगों को प्रोत्साहित करने लिये विभिन्न संगठनों व वॉलंटियर्स द्वारा निशुल्क पौधों का वितरण भी किया जाता है.

वन महोत्सव पर पौधे लगाकर कई उद्देश्यों को साधा जाता है जैसे वैकल्पिक इंधन व्यवस्था, खाद्यान्न संसाधन बढ़ाना, उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिये खेतों के चारों ओर शेल्टर बेल्ट बनाना, पशुओं के लिये चारा उत्पादन, छाया व सौंदर्यकरण, भूमि संरक्षण आदि आदि. यह लोगों में पेड़ों के प्रति जागरुकता की शिक्षा का उत्सव है और यह बताता है कि पेड़ लगाना व उनका रखरखाव करना ग्लोबल वार्मिंग व प्रदूषण को रोकने में सबसे अच्छा रास्ता है. वन महोत्सव जीवन के उत्सव तरह मनाया जाता है.

भारत में इसे धरती माता की रक्षा के लिये धर्म युद्ध की तरह शुरु किया गया था. वन महोत्सव का मतलब पेड़ो का उत्सव है. इसकी अनौपचारिक शुरुआत जुलाई 1947 में दिल्ली में सघन वृक्षारोपण हेतु आन्दोलन के रूप में बीड़ा उठाकर की गयी थी, जिसमें डा. राजेन्द्र प्रसाद और जवाहरलाल नेहरु सिरीखे राष्ट्रीय नेताओं ने शिरकत की थी. इसके साथ साथ यह उत्सव कई राज्यों में मनाया गया था. तब से भिन्न-भिन्न प्रजातियों के हजारों पौधे वन विभाग जैसी विभिन्न स्थानीय एजेंसियों की प्रभावशाली सहभागिता से लगाते है.

मित्रों,

पिछले वर्ष आप सबका वन महोत्सव के प्रति उत्साह देखकर मैं इस पोस्ट को इस बार समय रहते दे रहा हूँ. ताकि आप वृक्षारोपण के लिए स्थान का चयन, स्थान के अनुरूप पौधों की प्रजाति का चयन, क्षेत्र में आवश्यकता अनुसार खड्डे खुदवाने, मल्चिंग, जल संरक्षण, सुरक्षा आदि आदि अग्रिम कार्य (Advance action) जून महा तक करवा लें तथा अन्य साथियों को भी समय पर याद दिला दें.

माननीय प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी को 15 अगस्त 2014 को लाल किले से सवच्छता अभियान का आह्वान करना पड़ा. Eco-friendly बजट की बातें आनी शुरू हो चुकी है. ये चीजें वनमहोत्सव के उद्देश्य की गंभीरता को स्पष्ट रेखांकित करती हैं. पर्यावरण की सुरक्षा केवल सरकार या सरकारी अमले के बलबूते पर नहीं हो सकती है. यह केवल और केवल आम जनता की जन भागीदारी से ही संभव है. वन महोत्सव को प्रभावी बनाने के लिए विद्यालयों के छात्रों के साथ प्रभात फेरी का आयोजन कर गाँव-गाँव गली-गली में वन महोत्सव के नारे(स्लोगन) लगवाएं, जिससे लोगों में जागरूकता सन्देश आसानी जावे.

वन महोत्सव के नारे (Van mahotsav Slogans) :

van mahotsav in hindi

बंजर धरती करे पुकार, पेड़ लगाकर करो सिंगार.

वन उपवन कर रहे पुकार, देते हम वर्षा की बोछार.

सर साटे रूख रहे, तो भी सस्तो जाण.

कहते हे सब वेद-पुराण, एक वृक्ष दस पुत्र सामान.

धरती पर स्वर्ग हे वहाँ, हरे भरे वृक्ष हे जहाँ.

जहां हरयाली है, वहीं खुशहाली है.

वृक्ष प्रदूषण-विष पी जाते, पर्यावरण पवित्र बनाते.

पेड़ लगाएं, प्राण बचाएं.

कड़ी धूप में जलते हैं पाँव, होते पेड़ तो मिलती छाँव.

पेड़ो से वायु, वायु से आयु.

इस मौंके पर मैं वनाधिकारी होने के नाते पेड़ों की सदाश्यता की बात पुनः तरोताजा करना चाहूँगा. साथ ही पौराणिक साहित्य से दो उद्धरण देकर अपनी बात को विराम दूँगा. पेड़ हवा के झोंके, वर्षा, धूप और पाला सब कुछ सहते हैं, फूलों, पत्तों और फलों का भार वहन करते हैं. सब कुछ सहन करके भी पेड़ एड़ी से चोटी तक जीवन पर्यन्त दूसरों को समर्पित रहते हैं. हमारे सुख के लिये पेड़ अपना तन भी समर्पित कर देते हैं. मरने के बाद भी यह मनुष्य के काम आते हैं. जरा सोचें … ये क्या करते हैं :

साँस के लिये ऑक्सिजन बनाते हैं.

धूप की पीड़ा और ठंड के कष्ट से बचाते हैं.

धरती का श्रृंगार कर सुंदर प्रकृति का निर्माण करते हैं.

पथिकों विश्राम-स्थल, पक्षियों को नीड़, जीव जन्तुओं को आश्रय स्थल देते हैं.

Similar questions