Hindi, asked by RiderLSR2305, 4 hours ago

अपने परिवार के अठारह वर्ष से पचास वर्ष तक की आयु वाले सभी सदस्यों को रक्तदान के लिए प्रेरित करने हेतु एक विज्ञापन तैयार कीजिए।pls answer
pls​

Answers

Answered by itsPapaKaHelicopter
2

उत्तर.

अक्सर लोगों को ऐसा लगता है कि रक्त दान करने से उनके शरीर में रक्त की कमी आ जाएगी जिसे पूरा करने में काफी वक्त लगेगा। अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। रक्त दान करने के करीब हफ्ते भर के अंदर ही आपके शरीर में उतना रक्त दोबारा बन जाएगा। रक्त दान करने से न केवल आप दूसरों की मदद करेंगे बल्कि ऐसा करके आप दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं। रक्तदान को सबसे बड़ा दान कहा गया है। इसलिए आप लोगों को रक्दान करने के लिए जागरूक करें। वहीं खुद भी इस नेक काम को कर सामाजिक कार्य में अपना योगदान दें।

 \\  \\  \\  \\ \sf \colorbox{lightgreen} {\red★ANSWER ᵇʸɴᴀᴡᴀʙ⌨}

Attachments:
Similar questions