Hindi, asked by roselotha, 11 months ago

अपने परिवार के विषय मे दस पंकितया लिखिए।​

Answers

Answered by Rahul1908
2

आज तक यह सिलसिला कायम है और वर्ष 15 मई को यह दिन पूरे विश्वभर में मनाया जाता है। परिवार दिवस की महत्ता को समझाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। इस दिन का प्रतीक चिन्ह भी यही दर्शाता है के परिवार कितना एहम है। हरे रंग के एक गोले के बीचो बीच एक दिल और एक घर अंकित किया गया है जिससे स्पष्ट हो जाता है के परिवार का केंद्र दिल ही है।

परिवार हर उम्र के लोगों को सकून पहुंचाता है ,हमारे पूर्वज अच्छी तरह से समझते थे तभी तो अथर्वेद में परिवार की महत्ता का बखान कुछ तरह किया गया है के पिता के प्रति पुत्र निष्ठ्वान , माता के साथ पुत्र एक मत वाला हो और पत्नी पति से अधिक मधुर बोले। जब कुछ लोग एक छत के नीचे रिश्तों की डोर में बंधे होते हैं तो आपसी सहयोग की अदृश्य रेखा होती है। एक दुसरे की सुरक्षा और सुख -दुःख में साथ देने का बिन किये एक वादा होता है उसे हम परिवार कहते हैं।

Similar questions