Hindi, asked by ashwanichettri32, 1 year ago

‘अपना पराया’ पाठ में अपने पढ़ा कि तुचा हमारे शरीर कि रक्षक है| आप तुचा कि रक्षा किस प्रकार कर सकते है


ashwanichettri32: समाज के सुख दुःख से जुड़ने के लिए किस प्रकार के वेक्तित्व का होना जरुर है सुखी राजकुमार पाठ के आधार पर लिखिए

Answers

Answered by coolthakursaini36
13

हमारी त्वचा मुख्यतः दो काम करती है, एक तो यह हमारी शरीर में नमी बनाए रखती है | दूसरे वातावरण में मौजूद इन रोगाणुओं को शरीर के भीतर कोशिकाओं तक पहुंचने से रोके रखती हैं | रोगाणु त्वचा पर चिपक कर रह जाते हैं जो नहाते समय साबुन में मौजूद तत्व से मर जाते हैं और पानी के साथ बह जाते हैं कई बार साबुन ना होने पर हम रात यह साफ मिट्टी से भी रगड़ कर हाथ धोते हैं उससे भी पूरी तरह ना सही लेकिन बड़ी संख्या में रोगाणु त्वचा से हट जाते हैं | इस तरह देखे तो त्वचा किले की बाहरी दीवार का काम करती है जिसे शत्रु सेना को भीतर प्रवेश नहीं करने देती। आपने देखा होगा कि अगर किसी चोट के कारण हमारी त्वचा कट जाती है तो समानता दो-तीन दिन में वहां त्वचा की नई परत बन जाती है।

त्वचा की रक्षा के के लिए कट या फट जाने पर हम उसे धूल के कणों वायु और पानी से बचाते हैं उसे ढक कर रखते हैं कई बार सावधानी बरतने के लिए हम कोई एंटीसेप्टिक क्रीम अथवा उसके उपलब्ध न होने पर देसी घी इत्यादि का लेप लगा लेते हैं। चोट वाले स्थान को साफ सुथरा रखना चाहिए। नियमित रूप से नहाना और त्वचा को साफ रखना चाहिए।  


Answered by Priatouri
0

हम अपनी त्वचा की रक्षा निम्नलिखित तरीके से कर सकते हैं:

Explanation:

हमारी त्वचा मुख्य रूप से दो काम करती है एक तो यह हमारे शरीर में नमी बनाए रखती है और दूसरे वातावरण में मौजूद रोगाणुओं को हमारे शरीर में पहुंचने नहीं देती|

त्वचा हमारी विभिन्न प्रकार के रोगों से सुरक्षा करती है।

हम अपनी त्वचा की रक्षा निम्नलिखित तरीके से कर सकते हैं:

  • हम अपनी त्वचा कट या फट जाने पर उसे धूल और वायु से विभिन्न छोटे बड़ों से बचाकर त्वचा की रक्षा कर सकते हैं।
  • हम त्वचा पर हुए किसी जख्म को पानी से बचाकर उसे गलने से रोक सकते हैं|
  • हम अपनी त्वचा की नमी बनाए रखने के लिए विभिन्न मॉइश्चराइजर क्रीम लगा सकते हैं।
  • हम अपनी त्वचा को घाव होने पर बचाने के लिए विभिन्न प्रकार की एंटीसेप्टिक क्रीम या देसी घी का लेप लगा सकते हैं।

ऐसे और प्रश्न उत्तर देखने के लिए दिए गए लिंक को खोलें:

अपना पराया पाठ मे आपने पढा कि त्वचा हमारे शरीर की रक्षक है आप त्वचा की रक्षा किस प्रकार करते है ? उल्लेख कीजिए

brainly.in/question/6761379

Similar questions