Hindi, asked by chetansinghchetan64, 11 months ago

अपने परचारय महोदय को अरधवारषिक परीक्षा को आगे बढ़ाने हेतु आवेदन पत्र कक्षा 12वी​

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer:

सेवा में ,

श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय

डीएवी पब्लिक स्कूल

द्वारा : वर्ग शिक्षक

विषय : अर्धवार्षिक परीक्षा को आगे बढ़ाने के संबंध में

महाशय

सविनय सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय के 12 कक्षा का छात्र हूं । दरअसल मैं इस पत्र के माध्यम से आपको यह बताना चाहता हूं कि अभी जो अर्धवार्षिक परीक्षा होने वाली है , उसे कृपया करके आगे बढ़ा दे । क्योंकि हमारा सिलेबस पूरा नहीं हो पाया है । 5 विषयों में अभी भी कुछ पाठ पढ़ना बाकी है । अभी विद्यालय में छुट्टी होने के कारण वह भी पीछे चल रहा है । इस हेतु अगर आप अर्धवार्षिक परीक्षा लेते भी हैं , तो सभी के नंबर खराब आएंगे । इसलिए आपसे निवेदन है कि कृपया अर्धवार्षिक परीक्षा को आगे बढ़ाने का प्रयत्न करें ।

अतः आपसे निवेदन है कि कृपया हमारे इस पत्र पर विचार करें ।

आपका विश्वासी छात्र

नेतन

वर्ग : 12

क्रमांक : ०१

खंड ( अ )

#AnswerWithQuality

#BAL

Similar questions