Hindi, asked by kittusoni84, 1 month ago


अपनी पसंद का खिलौना लेते हुए एक बच्चे राजू का दुकानदार के साथ हुआ संवाद लिखिए।​

Answers

Answered by arunkumar151199
11

Answer:

राजू : अंकल, ये बड़ी वाली गेंद कितने की है।

दुकानदार : सौ रुपये की।

राजू : इससे कम की नहीं है क्या?

दुकानदार : नहीं बेटा, सारी खत्म हो गई। बस यह एक नीले रंग की बंची है, जो साठ रुपये की है।

राजू : पर अंकल ! मुझे तो लाल रंग की चाहिए।

दुकानदार : लाल रंग की तो है, पर वह थोड़ी छोटी | है। मैं तुम्हें अभी दिखाता हूँ।

राजू : हाँ, ये ठीक है, ये कितने की है?

दुकानदार : पचास की।

राजू : ये लो, यह मुझे दे दीजिए।

दुकानदार : यह रही तुम्हारी गेंद।

राजू : धन्यवाद ।।

Answered by shezakanza111
0

Answer:

Explanation:n.

Similar questions