अपनी पसंद से कोई एक कहानी लिखिए।
Answers
Answer:
महात्मा गांधी जिन्हें लोगों प्यार से बापू कहकर पुकारते थे वह एक साधारण से दिखने वाले व्यक्ति थे जिन्होंने अपना पूरा जीवन अपने सिद्धांतों के आधार पर व्यतीत किया और आज हम सबके लिए एक सिद्धान्त है। आज हम उस महापुरुष के जीवन की कहानी पढ़ने वाले है जिसने हमारे देश को आज़ाद करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया जिसके फलस्वरूप आज हम आज़ाद भारत में आज़ादी से सांस ले रहे है –Mahatma Gandhi
अपने ऊपर हिंसा के अत्याचारो को सहन किया और अहिंसा के मार्ग पर चलकर इन्होंने भारत को आज़ादी दिलाई “अगर आपके एक गाल पर कोई तपड़ मारे तो अपना दूसरा गाल आगें कर देना जिसे उसे अपनी ग़लती का अहसाह हो” ऐसे थे हमारे बापू-Mahatma Gandhi
Mahatma Gandhi Biography महात्मा गांधी History Hindi
महात्मा गांधी हमारे देश के साथ दूसरे कई देशों में भी प्रसिद्ध है इसलिए विभिन्न देशों में महात्मा गांधी की मूर्तियां स्थापित है। हमारे देश की 72 साल की आज़ादी के बाद भी महात्मा गांधी के सिद्धांत हमारे साथ मौजूद है क्योंकि हमें बचपन से सिखाया जाता है कि बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो, बुरा मत कहो,
हमारे देश के हर नोट पर जो विध्यमान है, अहिंसा के पुजारी, जिन्हें हम बापू कहते है और हमारे देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन के बारे में जाना हमारे लिए एक प्रेणा और उनके जीवन से बहुत कुछ सीखने का अवसर प्रदान करता है। यह हमारा एक प्रयास है जो आपको महात्मा गांधी के जीवन से अवगत करता है।
Explanation:
लालची दूधवाला
उस वृक्ष पर कुछ बंदर रहते थे. जब बंदरों ने उसके पास रुपए से भरी थैली देखी तो एक बंदर ने वह थैली छीन ली और वृक्ष पर चढ़ गया. सभी बंदर खुशी से शोर मचाने लगे. उनका शोर सुनकर जब दूध वाले की आंख खुली तो वह बंदरों के पास रुपयों की थैली देखकर सकपका गया.