Hindi, asked by Monikakawale, 5 hours ago

अपने पसंदीदा लेखक की जानकारी संक्षेप में लखिए।​

Answers

Answered by aryandhanwani11
0

ravindra nath tagore

mahatma gandhi

gangasati

sarswati chandra

narayan

Answered by tulsi3052007
1
आर. के. नारायन भारतीय गद्यकारो में मेरे फेवरेट है। ये इकलौते ऐसे नॉवलिस्ट थे जो अपने समय में इंग्लिश में अपने नॉवेल लिखा करते थे। इनकी कहानी को गढ़ने की कला अतुलनीय थी। जिस प्रकार ये अपने किरदारों के द्वारा लोगो के मन मेँ उतर जाते थे, वैसा अन्यत्र मिलना मुश्किल है।

नारायन जी का जन्म 1906 ईसवी में मद्रास के एक छोटे से गाँव में हिन्दू ब्राह्मण परिवार मे हुआ था। इनका पूरा नाम राशिपुरम् कृष्णास्वामी अय्यर नारायणस्वामी था। इन्हें बचपन से ही पढ़ने में बहुत रूचि थी। इंग्लिश साहित्य में आपका झुकाव ज्यादा था। प्ररंभिक शिक्षा के लिए इन्हे लुथरन मिशनरी स्कूल भेजा गया, जहाँ नारायन जी के साथ भेदभाव किया जाता था, क्योंकि बाकी बच्चे क्रिश्चन थे। जिसका उनके ऊपर गहरा प्रभाव पड़ा।

अपने करियर की शुरूआत उन्होने शिक्षक के रूप में की। शीघ्र ही उन्होने लिखना भी प्रारंभ कर दिया। आर. के. नारायन का ‘मालगुड़ी डेज’ के नाम से धारावाहिक आता था जो बचपन में मुझे बेहद पसंद था।
Similar questions