अपने पड़ोसी की बुराइयां करते हुए दो गृहणियों के बीच बात चित
Answers
Answered by
7
Answer:
रेखा : नमस्कार सखी कैसी हो ?
सुधा: नमस्कार बहन मैं तो बहुत दुखी हूँ I
रेखा : क्यों अब क्या किया तुम्हारी प्यारी पड़ोसन ने I
सुधा: इसमें तो मेरा जीना दुखी कर रखा है I चाहे कोई भी सामान इसे बाहर मिल जाये उठा के चल बनती हैं I
रेखा : अब क्या उठा लिया इसने तुम्हारा ?
सुधा: इसने अब मेरा फोन उठा लिया I
रेखा : अच्छा अब इसने तुम्हारा फोन ही चुरा लिया I
सुधा: हाँ और मैं मांगने गई तो मुझसे लड़ रही है कि मुझे क्या पता तुम ही छोड़ कर गई होगी हमारे घर I
रेखा : खैर ये तो उसकी की पुरानी आदत है इसलिए मैं भी अपना सामान संभाल कर रखती हूँ I
सुधा: अब तो मुझे लगता हैं कि इसने सोसाइटी में सबका कुछ न कुछ चुरा ही रखा होगा I
रेखा : यह तो बिल्कुल सही कहा I
सुधा: चलो मैं फिर मिलती हूँ I
रेखा : हाँ ठीक हैं
Similar questions