Hindi, asked by nitinkumar8952, 4 months ago

अपने पड़ोस मे हुई चोरी की घटना कि जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष को पश्र लिखे

Answers

Answered by om013667
1

Answer:सेवा में,

पुलिस निरीक्षक महोदय

थाना ‘अ-ब-स’

विषय : अपने पड़ोस मे हुई चोरी की घटना कि जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष को पश्र लिखे

महोदय

निवेदन है कि गत 20 फरवरी को रात दो बजे मेरे घर से लगभग 35 हजार रुपयों तथा जेवरात की चोरी हो गई । कुत्तों के भौंकने पर जब तक हमारी और पड़ोसियों की नींद खुलती, चोर सब कुछ लेकर भाग चुके थे । इसलिए वे पहचाने तो नहीं जा सके किन्तु मुझे आसपास के कुछ नये लोगों पर संदेह है जिनका हाथ इस चोरी में हो सकता है क्योंकि इस इलाके में ऐसी पहली घटना है ।

अत: श्रीमान् से अनुरोध है कि यथाशीघ्र छानबीन आरम्भ कर चोरों को पकड़ा जाए जिससे मेरा चोरी गया रुपया व सामान मिल सके तथा चोरों को सजा मिल सके ।

 

भवदीय

‘क’

अ ब स क्षेत्र

दिनांक 21.2.1963

Similar questions