Hindi, asked by shivanisskpt, 5 months ago

अपने पढ़ाई के बारे में बताने के लिए बड़े भाई को पत्र​

Answers

Answered by mamtakonar123
3

Answer:

प्रिय बड़े भाई जी,

सप्रेम नमस्ते ।

बहुत दिनों से मैंने आपको पत्र नहीं लिखा। माफ़ कीजिए । विश्वविद्यालय में पहुँचकर मैं पढ़ाई की तैयारी में व्यस्त रही| इसके अलावा, मैंने हमारे विभाग का मामला भी निपटाया। मेरे पास आराम करने का समय बहुत कम होता है, पर मैं काम करने का आनन्द लेती हूँ। हमारी माता जी तो भी पहले बोलीं कि हमें अक्सर प्रसन्न रहना चाहिए ।

अगले महीने मैं अपने सहपाठियों के साथ एक रात्रि-समारोह में गाना गाऊँगी। मैं यह बहुत चाहती हूँ कि आप और माँ-बाप मेरा प्रोग्राम देखने आ सकेंगे, पर घर इधर से बहुत दूर है। यह बड़ा अफ़सोस होगा ।

आपकी दिनचर्या क्या रहती है। मुझे मालूम है कि डॉक्टर रोज़ बहुत व्यस्त रहता है। अगर आपकी छुट्टी होगी, तो आप खूब आराम कीजिएगा ।

क्या हमारे माँ-बाप सकुशल हैं? मुझे उनके स्वास्थ्य की चिंता है। अगले पत्र में आप जरूर मुझे उनका समाचार बताइएगा। फिर मेरे अगले पत्र में मैं आपको सफ़र करने के लिए भारत जाने के बारे में एक योजना बताऊँगी ।

मैं आपको याद करता रहता हूँ। मेरी किसी बात की चिंता न कीजिये, सब ठीक है।

आपको मेरा आशीर्वाद और सब को मेरा नमस्कार ।

आपकी छोटी बहन

दीप्ति

Similar questions