अपनी पढ़ाई के बारे में बताते हुए अपनी माताजी को एक पत्र लिखिए in Hindi
Answers
Answered by
1
Explanation:
अभिषेक विद्योदय हाईस्कूल
दसवीं ‘डी’ विभाग बेंगलूरु मार्च 20,
2018 पूज्य पिताजी को सादर प्रणाम।
मैं यहाँ अच्छा हूँ। आप सब कैसे हैं? पत्र लिखिए। इस पत्र के द्वारा मैं अपनी पढ़ाई के बारे में कुछ बताना चाहता हूँ पिताजी। अप्रैल महीने में हमारी अंतिम परीक्षा होनेवाली है। उसके लिए सब तैयारियाँ कर रहा हूँ। पिछले हफ्ते में हमारी सिद्धता परीक्षा हुई। उसमें मैंने 92% अंक पाये है। अंतिम परीक्षा के लिए और भी खूब पढ़ रहा हूँ। उसमें 95%-96% अंक पाने की कोशिश करूँगा। आप चिंता न करें।
घर में पूज्य माताजी को मेरा सादर प्रणाम। प्रिय चंदना को मेरा शुभाशिष। अधिक समाचार के लिए आगे पत्र लिखूगा। धन्यवाद,
आपका आज्ञाकारी पुत्र अभिषेक
सेवा में श्री मनोहर उपाध्याय नं. 33,
Similar questions