अपने पढ़ाई के बारे में लिखते हुए अपने पिताजी के नाम पर पत्र लिखिए
Answers
Answered by
4
Answer:
hope this will help you
Explanation:
मृणाल सेन
568/ए, रवींद्र नगर
कोलकाता
दिनांक : 13-3-2008
आदरणीय पिताजी
सादर चरण स्पर्श!
आशा है, घर में सब कुशल-मंगल होगा। मैं यहाँ पढ़ाई में संलग्न हूँ। पिछली परीक्षाओं में मैं अधिक अच्छे अंक नहीं ले पाया। गणित और भौतिकी में कुछ अध्याय मुझे ठीक-से समझ नहीं आए थे। इस कारण इन दोनों परीक्षाओं में मैंने कुछ प्रशन बिना हल किए छोड़ दिए थे। अब मैंने अपने अध्यापकों से अलग समय लेकर वे प्रशन समझ लिए हैं। अब मुझे कोई कठिनाई नहीं है। आशा है, आगे से आपको मेरी कोई शिकायत सुनने को नहीं मिलेगी।
माताजी को चरण स्पर्श तथा स्नेहा को स्नेह!
आपका
मृणाल सेन
Similar questions