Hindi, asked by tatvajain, 2 months ago


अपनी रुचियों का वर्णन करते हुए अपनी माँ को एक पत्र लिखिए।अपनी रचना का वर्णन करते हुए अपनी मां को एक पत्र लिखिए ​

Answers

Answered by alishan898
1

Explanation:

शुक्रवारी चौक

सिवनी

म.नं. 145 B

दिनांक 10/07/2021

पूजनीया माता जी,

सादर चरण स्पर्श।

मैं यहाँ पर कुशलतापूर्वक हूँ, आशा करता हूँ कि आप भी पिताजी सहित सपरिवार सकुशल होगे। मैं जब घर से यहाँ आया था तब आपका स्वास्थ्य पूर्णतः ठीक नहीं हुआ था, हाँ कुछ आराम जरूर लगा था। आपके बार बार आग्रह करने पर मुझे अपनी पढ़ाई की वजह से यहाँ आना पड़ा, किंतु मेरी चिन्ता आपके स्वास्थ्य को लेकर यथावत बनी हुई है। आप अपनी दवाइयाँ समय पर लेते रहिए और समय समय पर डॉक्टर से जाँच करवाते रहिएगा।

मैंने यहाँ एक अच्छे विद्यालय में प्रवेश ले लिया है और पढ़ाई भी प्रारंभ हो गई है। मेरे शिक्षकों ने अपने विषयों को पढ़ाना आरंभ कर दिया है। मैंने भी अपनी पढ़ाई से संबंधित कार्य करना आरंभ कर दिया है किंतु आपके स्वास्थ्य की चिन्ता लगी रहती है।

बाकि सब ठीक है। पत्र मिलते ही बड़े भैया से पत्र लिखवाकर अपने स्वास्थ्य की जानकारी देना।

Similar questions